रिपोर्ट चन्द्र मोहन मिश्रा


अमेठी -   अमेठी क्षेत्र के जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अमेठी विधायिका गरिमा सिंह और उनके पुत्र अनंत विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को रूबरू कराते हुए उन्हें जल्द से जल्द निस्तारण करने का मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौपा है. माँग पत्र पढ़ने के बाद मुख्यमंत्री ने समस्याओं को जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया.
विधायिका ने जनता की मूलभूत समस्या का निम्न क्रम मे विवरण दिया-
1. अमेठी जनपद के अंदर  बिजली की समस्या से क्षेत्रवासियों को  अतिशीघ्र निजात दिलाने की माँग.
2. किसानों को खेती की सिंचाई की समस्या से निदान दिलाने लिए नहरो में पानी सुचारु से छोड़ा जाना.
3.अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए 100 बेड एवं अन्य विभागों की बेहतरी.
4. अमेठी बाईपास सड़क  के कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करवाना.
5  तालाखजुरी रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पासिंग सड़क का निर्माण.
6, जिले के आसल क्षेत्र के 36 गांव को जिला परिवर्तित कर जनता की समस्या को समाप्त करने का मांग पत्र दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शीघ्र ही इन समस्याओं को हल करने का आश्वासन विधायिका गरिमा सिंह को दिया है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top