अमेठी गाँधी परिवार का घर कोई पर्यटन स्थल नही- एमएलसी दीपक सिंह
अशोक श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अमेठी
अमेठी। गांधी परिवार द्वारा अमेठी में किये गए विकास कार्यो को गिनाते हुए एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी राहुल गांधी का घर है भाजपाई इसे पर्यटन स्थल न बनाये, राहुल गांधी पर आरोप लगाकर लोकप्रियता मिलने का केवल एक माध्यम है, एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि अगर भाजपा के किसी नेता राहुल गांधी के बराबर विकास किया हो तो उसे ही बोलने का हक है,
आज अमेठी में आपने कार्यालय पर प्रेस कान्फ्रेन्स करते हुए । एमएलसी दीपक सिंह ने बीजेपी और स्मृति ईरानी पर तीखे प्रहार किए ।
0 comments:
Post a Comment