मुसाफ़िरखाना के शुकुलबाज़ार ब्लाक के एक्काताजपुर ग्राम पंचायत अधिकारी कर रहे अवैध वसूली
सुरजीत यादव मुसाफ़िरखाना की रिपोर्ट
अमेठी - अमेठी जनपद के विकास खंड शुकुलबाज़ार में कुटुंब रजिस्टर में नाम दर्ज करने के लिए या फिर मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने के नाम पर एक्काताजपुर ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक सिंह लोगो से प्रार्थना पत्र लेकर ब्लाक मुख्यालय के चक्कर लगाने लगाने के लिए मजबूर कर देते हैं । परिवार रजिस्टर की नकल देने के लिए पंचायत सचिव अशोक सिंह लापरवाही तो करते ही हैं साथ ही अगर किसी तरह परिवार रजिस्टर नकल देते भी है तो उसके लिये लोगो से 50 रूपये से लेकर 100 रूपये तक की अवैध वसूली भी
करते है जब कि इसके लिये किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं होता है.
पंचायत सचिव अशोक सिंह के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए एक्काताजपुर के ग्रामीणों ने लिखित शिकायत जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेज कर किया है और कहा यदि इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होती तो इनको किसी दूसरे ग्राम पंचायत में स्थानान्तरित कर दिया जाय !
कुटुंब रजिस्टर में नाम दर्ज कराने व नकल लेने के लिए इक्काताजपुर ग्रामीणों को शुकुल बाज़ार से रानीगंज रोड 7 किलोमीटर जाना पड़ता है जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत तो उठाना ही पड़ती है साथ ही यदि एक बार के जाने से ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक सिंह से मुलाकात नहीं होती तो दूसरे
दिन भी उतनी ही दूरी तय करनी पड़ती है. ग्राम पंचायत से किसी भी कार्य हेतु मुलाकत के लिए इक्काताजपुर के ग्रामीणों को जहाँ विकास खंड कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं वहीँ जैनबगंज शुकुल बाज़ार से जैनबगंज 7 किलोमीटर दूरी जाने के चलते कार्रवाई संपन्न करने में नाजायज देरी होती हैं।
एक्काताजपुर ग्रामीणों ने बताया यदि ग्राम पंचायत सचिव अपने रवैया में सुधार नहीं लाते हैं तो उनके खिलाफ ग्रामीण विरोध प्रदर्शन भी करेंगे .
0 comments:
Post a Comment