गांव में हुए विकास कार्यो में अनियमिता की शिकायत
रिपोर्ट - सुरजीत यादव मुसाफ़िरखाना
जगदीशपुर : ग्रामसभा सरेसर में ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी योजनाओं व विकास कार्यो में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की थी। डीएम के निर्देश पर जिले की टीम ने गाव में पहुंचकर विकास कार्यो की जांच की। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
विकास खंड जगदीशपुर के गांव सरेस में प्रधान द्वारा राज्य वित्त, मनरेगा व 14वें वित्त की योजनाओं से नाली खड़जा, इंटरलाकिंग का काम करवाया गया जो बनने के कुछ समय के बाद जर्जर हो गया। निर्माण के समय ही ग्रामीणों ने अनियमितता को लेकर आवाज उठाई थी। मामले की शिकायत गाव के गिरीश पाडेय ने लगभग पाच दिन पहले जिलाधिकारी योगेश कुमार से की थी। जिसकी जाच के लिये डीएम ने एक टीम बनाई थी। शुक्रवार को टीम गाव पहुंची। टीम पहुंचते ही गाव वाले इकट्ठा हो गए। जांच टीम ने इंटरलाकिंग व नाली की गहनता से जांच की। टीम के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
जिला ग्राम्य विकास अधिकरण के सहायक अभियंता अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि जांच की रिपोर्ट डीएम अमेठी को दी सौंपी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment