ब्लाक के निरीक्षण में पांच कर्मचारी मिले गैर हाजिर…
अशोक श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अमेठी
अमेठी - जिले के जामो ब्लाक कर्मचारियों की लापरवाही उस समय उजागर हो गई जब जिला विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें पांच लोग अनुपस्थित मिले। इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज ने जामों ब्लाक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान ब्लाक सोशल आडिटर चंद्र प्रकाश, तकनीकि सहायक आलोक श्रीवास्तव, अनिल कुमार सहायक खंड विकास अधिकारी ,राकेश चंद्र द्विवेदी व कंप्यूटर आपरेटर जौदत्त उमर सिददीकी अनुपस्थित मिले। जिला विकास अधिकारी ने गैर हाजिर सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन ब्लाकों को औचक निरीक्षण जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लापरवाह कर्मचारी अपने में सुधार लाएं नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment