यूपी की योगी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को बहाल करने और महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध पर नकेल कसने की चाहे कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले, लेकिन हकीकत यह है कि कि प्रदेश भर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वह बड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से जरा भी नहीं हिचकते। ताजा मामला मथुरा के राधा रानी मंदिर का है, जिसमें दरिंदों ने एक महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि दो लोगों ने महिला के साथ मंदिर में बलात्कार किया। बलात्कार की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही इस घटना में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है।
बताया जा रहा है कि ओडिशा की रहने वाली एक महिला श्रृद्धालु बरसाना दर्शन करने आई थी। सोमवार की रात वह राधा रानी मंदिर में ठहरी थी। इसी दौरान रात के करीब सवा दस बजे मंदिर के रसोइया और चौकीदार ने महिला को दबोच लिया। दोनों उसे मंदिर परिसर के एक कोने में ले गए और वहां उसके साथ बारी बारी से बलात्कार किया। पीड़ित महिला किसी तरह से उन दोनों से छूटकर पुलिस के पास जा पहुंची और शिकायत लिखकर दी, लेकिन पुलिसवालों ने लापरवाही दिखाते हुए इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
जब मामला मीडिया के पास पहुंचा तब पुलिस हरकत में आई लेकिन दोनों आरोपी तब तक पुलिस की पहुंच से बाहर हो गए। अब पुलिस का कहना है कि महिला से शिकायत लेकर कार्रवाई की जा रही है। टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
0 comments:
Post a Comment