बुंदेलखंड: भरुवा सुमेरपुर (हमीरपुर) आज सवेरे लगभग ११ बजे दो अलग अलग सड़क हादसों में लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल होगये |
घटना थाना क्षेत्र सुमेरपुर के गांव टेढ़ा व पारा के बीच की है | जहाँ पर पैलानी से गेहूं बेचने के लिए कुछ ग्रामीण ट्रेक्टर से आ रहे थे | तभी नरहे बाबा के पास पीछे से आ रहे एक दूसरे ट्रेक्टर ने बगल से निकलते हुए कट मार दिया जिससे की ट्रेक्टर पलट गया और ट्रेक्टर पर सवार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए | घायलों में राजाराम पुत्र रामसजीवन ५२ वर्ष निवासी पैलानी , संदीप पुत्र विजय बहादुर , चूनु एवं बसंता समेत १० लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
वहीँ दूसरा हादसा पारा मोड़ के पास हुआ जहाँ पर बाँदा की ओर से तेज रफ़्तार में आ रहे कैंपर चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और कैंपर पलट गया | कैंपर पलटने से यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए | घायलों में शिवपाल, सत्ती व रमेश सहित लगभग ११ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
लेट पहुंची १०८ एम्बुलेंस, तड़पते रहे घायल: घटना स्थान पर उपस्थित लोगो ने बताया की एम्बुलेंस को कई बार फ़ोन किया गया लेकिन एम्बुलेंस घटना स्थल पर एक घंटे की देरी से पहुंची जिससे की घायल
डायल १०० ने दिखाई सतर्कता : मौके पर पहुंची डायल १०० ने भी १०८ से बात की लेकिन एम्बुलेंस को देरी से आता देख डायल १०० टीम ने गंभीर रूप से जख्मी लोगो को अपनी जीप में बिठाकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुँचाया |
डायल १०० को सराहा, १०८ को कोसते रहे : डायल १०० की सूझबूझ को देखकर उपस्थित लोगो ने सराहना की व वहीँ १०८ सेवा को जमकर कोशा |
0 comments:
Post a Comment