पलरा ग्राम में सड़क नीर्माण में हुई जमकर धांधली|
मुन्ना विश्वकर्मा [विशेष संवाददाता]भरुवा सुमेरपुर (हमीरपुर) वी० क्षे० सुमेरपुर के ग्राम पलरा में सड़क निर्माण में जमकर धांधली व कमिसन खोरी की गयी है ! पलरा गांव के सड़क का निर्माण हुए अभी कुछ दिन बीते है लेकिन सड़क कई जगह से क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गयी है! पलरा गांव का सड़क कई वर्षो से निर्माण की प्रतीक्षा में था ! जिससे गांव वालो को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ! ग्रामीणों के भरकश प्रयास व संघर्ष के बाद सड़क निर्माण तो कराया गया लेकिन पलरा का सड़क कमीशन खोरी व घटिया किस्म के मटेरियल की भेंट चढ़ गया ! सड़क में कई जगह गड्डे है ! एक जगह तो सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है! सड़क के निर्माण में ठेकेदार द्वारा निहायती घटिया किस्म के मैटेरियल का प्रयोग किया गया है ! जिससे की निर्माण के चंद दिनों बाद ही सड़क उखड़ने लगी है ! सड़क की हालत बदतर है! अभी से सड़क इतना बदहाल व क्षतिग्रस्त है तो बरसात के समय संभवतः सड़क ही गायब हो जाएगी !
0 comments:
Post a Comment