ग्राम प्रधान द्वारा शौंचालय निर्माण में की गयी कमीशन खोरी: रिबोर की आस में सूखे पड़े है हैंडपंप !
भरुवा सुमेरपुर (हमीरपुर) वि० क्षे० सुमेरपुर के ग्राम पलरा में हुए शौंचालय निर्माण में जमकर धांधली व कमीशन खोरी हुई है ! गांव में ४१ शौंचालयों का निर्माण होने था ! निर्माण के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्री (सीमेंट, ईंट, सरिया इत्यादि ) की खरीददारी प्रधान द्वारा चिन्हित दुकानों से की गयी ! किसी को कम समाग्री तो किसी को ज्यादा सामग्री की खरीददारी करवाई गई ,जिसमे की मनमाने रेट लिए गए जिसमे चार बोरी सीमेंट ३१० रु की दर से , सरिआ ६७५ रु, ३ पेटी टाइल्स ६६० रु, दो टोंटी १२० रु, दरवाजा १६०० रु, सीट सैफन ४००, १००० ईंट ३३०० रु, लेबर चार्ज २६० रु! जबकि शासन द्वारा आदेश है की निर्माण हेतु सामग्री की खरीद के लिए पात्र व्यक्ति स्वतंत्र है ! सामग्री के लिए ग्राम प्रधान द्वारा शौंचालय निर्माण हेतु पात्र व्यक्ति को राशि देने का प्रधान है लेकिन बावजूद इसके ग्राम प्रधान ने कमीशन खोरी के लिए चिन्हित दुकानों से ही सामग्री की खरीददारी करवाई है ! वही गांव में हैंड पम्प ख़राब होने से पानी की भी किल्लत है! गांव में ६ हैंडपंप रिबोर के लिए पड़े है! हैंडपंप की परममत न हो पाने की वजह से गांव में पानी की किल्लत है !
0 comments:
Post a Comment