कलयुगी भाई ने गोली मारकर बहन को उतारा था मौत के घाट। ससुराल पक्ष के लोगों को फंसाने के लिए की गई थी बहन की हत्या। पुलिस ने कलयुगी भाई गुलफाम आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे। हत्या में इस्तेमाल हुआ तमंचा भी पुलिस ने किया बरामद। शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव में 22/07/2017 सुबह हुई गुलिस्ता नामक युवती
की हत्या का पुलिस ने चार दिन बाद किया खुलासा। जिसमें 22 तारीख को सन्नवर पुत्र सैद अली निवासी पलड़ी थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अपनी बहन गुलिस्ता की गोली मारकर हत्या करने के संबंध में थाना शाहपुर तहरीर दाखिल की गई। जिसके आधार पर थाना शाहपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 383/17 धारा 302 भादवि पंजिकृत हुआ। जिसमें वादी ने अपने भाई गुलफाम के ससुराल पक्ष के साले हासिम व उसके चाचा दाउद निवासीगण हुसैनपुर कला थाना बुढाना को नाम दर्ज किया था। जिस की विवेचना शाहपुर थाना
प्रभारी *बृजेश प्रताप सिंह व शाहपुर थाना एसएसआई
राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने सर्विलांस टीम का सहारा लेकर
विवेचना से अभियुक्त गुलफाम जो मृतक युवती का सगा
भाई/ वादी मुकदमा का सगा भाई है।* ही
घटना का अभियुक्त पाया गया। जिसमें पुलिस ने गहनता से जांच
करने के बाद *गुलफाम पुत्र सैद अली
निवासी गांव पलड़ी थाना शाहपुर जनपद
मुजफ्फरनगर व कलयुगी भाई को गिरफ्तार किया।
जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में
प्रयुक्त किया गया तमंचा कारतूस बरामद किया।*पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद कलयुगी भाई को जेल भेज दिया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम
के सदस्य प्रभारी निरीक्षण बृजेश प्रताप सिंह थाना शाहपुर , उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ थाना शाहपुर , कांस्टेबल सुभाष व राजनेश आदि लोग मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment