शिक्षा की मंदिर में गुरु-शिष्या के रिश्ते को कलंकित
करते हुए एक प्राचार्य ने ऐसी कलंक कथा
लिखी है कि शिक्षा तो क्या समाज भी
कलंकित होकर रह गया है। इतना ही
नहीं मटुकनाथ की तस्वीर
भी उभरकर सामने आ गयी है। हालांकि
इस मामले को लेकर दर्ज करायी गई
प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले
की गहन पड़ताल में जुट गई है। स्कूल के
शिक्षार्थियों सहित अभिभावकों द्वारा प्राचार्य के विरुद्ध कई
गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक नगर थाना अंतर्गत थाना रोड
स्थित संत माईकल स्कूल के बाहर अभिभावकों द्वारा हाय-तौबा
मचाने की जानकारी मिलते
ही मौके पर पहुंचे पुनि सह नगर थानाध्यक्ष
मोहम्मद इस्लाम को
एक कथित अभिभावक ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल स्कूल
की छात्राओं को घूरते रहते हैं। हद तो तब हो
जाती है जब कुछ छात्राओं को प्राचार्य अपने
कक्ष में बुलाकर छेड़खानी भी किया
करते हैं। बावजूद बच्चियां चुप रह जाती
थी। आज एक बार फिर इस तरह का वाक्या सामने
आया और रोने-धोने में लगी बच्चियों से जब
अभिभावकों ने पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ
गया। नतीजतन आक्रोशित लोगों के द्वारा विद्यालय
के मुख्य द्वार को जाम कर दिया गया है। इधर पुनि सह नगर
थानाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम का कहना है कि संत माइकल
स्कूल में हो रहे हंगामे की खबर के बाद जब वह
पहुंचे तो वाक्या सामने आया। प्राथयमिकी दर्ज कर
पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर
रही है।किसी भी
कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं
जाएगा।
Home
»
»Unlabelled
» शिक्षा की मंदिर में गुरु- शिष्या का रिश्ता हुआ कलंकित,बेहद सुर्खियों में रहे खगड़िया के मटुकनाथ, मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी पुलिस।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment