अशोक: जगदीशपुर स्थित वाइप फैक्ट्री में मजूदर को निकालने के बाद धरना प्रदर्शन व बवाल की आशका को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद डेढ़ सेक्शन पीएसी व स्थानीय थाने की फ़ोर्स तैनात कर दी गई है जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए।

बताते चलें की जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित वाइप के नाम से एक फैक्ट्री है। इसमें वेतन व मूलभूत सुविधाओं को लेकर गत आठ अगस्त को दर्जनों मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया था। मजदूरों का कहना था कि हम लोगों का वेतन बढ़ाया जाय। उस समय फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूरों को आश्वासन दिया था। इसके बाद मामला शांत हो गया था। मजदूरों का आरोप है कि मामला शांत होने के बाद एक मजदूर को फैक्ट्री प्रबंधन ने अनुशासनहीनता करने का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री से निकाल दिया। उसी बात को लेकर प्रदर्शन की आशका होने पर प्रबंधन ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को सूचना दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बीती रात से परिसर में भारी मात्र में पुलिस फोर्स की तैनाती करवा दी गयी। जिससे की फैक्ट्री का काम काज प्रभावित न हो सके। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामा चारी दुबे ने बताया कि सूचना पर पीएसी व दो थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। उधर, फैक्ट्री प्रबंधन कुछ बताने को तैयार नहीं है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top