डेरा सच्चा सौदा के नाम से शहर स्थित 'नाम चर्चा घर " पर पुलिस रही मुस्तैद
अशोक श्रीवास्तव , अमेठी - कोतवाली पुलिस रविवार को काफ़ी मुस्तैद रही। उधर, रविवार को आयोजित संगत नाम चर्चा घर में आम दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ जुटी। पहले जहां यहां सैकड़ों की संख्या में भक्त जुटते थे, वहीं रविवार को चालीस से पचास अनुयायी ही इसमें शामिल हुए।
अमेठी में मुंशीगंज मार्ग पर डेरा सच्चा सौदा का नाम चर्चा घर है। इसका संचालन एक वर्ष से हो रहा है। यहां हर रविवार को डेरा अनुयायी आते हैं। लगभग तीन सौ लोग चर्चा घर से जुड़े हैं। बाबा राम रहीम पर कार्रवाई होने के बाद रविवार को नाम चर्चा घर में पूर्व की तरह भीड़ नहीं हुई। चालीस से पचास अनुयायी ही संगत में शामिल हुए। कोतवाली पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो नाम चर्चा घर पर पुलिस बल लगा दिया गया, जो संगत में आने-जाने वालों पर विशेष नजर रख रहा था। डेरा सच्चा सौदा नाम चर्चा घर के आस-पास भी पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। मुख्य सेवादार पीपरपुर के दसईपुर गाव निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि ढाई से तीन सौ लोग प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाली इस संगत में भाग लेते हैं। इस बार चालीस से पचास लोग ही आए। थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय ने बताया कि बाबा राम रहीम से ही जुड़ा एक नाम चर्चा घर संचालित होने की सूचना पर पुलिस गई थी। वहां पर चालीस से पचास लोग आए थे। सभी वापस हो गए। बताया कि एहतियात के तौर पर वहां पुलिस बल लगा दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment