खामपार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक बालिका के घर टीवी देखने गया। घर में बालिका को अकेला पाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। परिजन घर पर आए तो बालिका ने मां से आप बीती बताई। पीड़िता की मां ने घटना की तहरीर खामपार पुलिस को दी। खामपार थाना क्षेत्र के एक गांव में शाम कोवर्षीय बालिका अपने घर में टीवी देख रही थी। इसी बीच पड़ोस का 21 वर्षीय युवक उसके घर गया। हाल में दोनों टीवी देख रहे थे। युवक ने परिजनों के बारे में पूछा तो उसने बाजार जाने की बात कही। इस पर मनबढ़ युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। युवक ने किशोरी की धमकी भी दी। मां के घर आने पर बालिका ने घटना के बारे में जानकारी दी। इस पर पीड़िता की मां ने खामपार पुलिस को युवक के विरुद्ध तहरीर दी। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म और पास्को एक्ट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। थानेदार मिथलेश राय ने बताया कि बालिका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

1 comments:

  1. कृपया अपने अमेठी रिपोर्टर को हिदायत दे कि www.rubarunews.com की खबरों को कॉपी करके अपने नाम से न्यूज़ मिरर में न लगाए

    ReplyDelete

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top