रिपोर्ट विवेक त्रिपापाठी
(उरई) जनपद जालौन के उरई शहर मे राहिया के पास एक्सीडेंट मे मारा गया छात्र के मामले मे पुलिस के खिलाफ मामला न दर्ज होने पर छात्रो ने किया बबाल जिससे मजबूरन पुलिस ने चलाई लाठियां
जनपद जालौन के उरई शहर मे आज शाम लगभग 7बजे दर्जनो छात्रो ने केन्डिल मार्च चन्द्रशेखर आजाद चौराहे से शुरू किया ये केन्डल मार्च कल हुयी एक छात्र व छात्रा की मौत के बाद पुलिश के खिलाफ़ कार्यबाही की मांग के चलते निकाला जा रहा था अचानक पुलिस व छात्रो के बीच कहा शुनी हुयी जिससे छात्र बेकाबू होकर तोड फ़ोड करने पर आमादा हो गये
इसी के चलते इतना ही नही छात्रो ने पुलिस से अभ्रदृता दिखाई व मीडिया कर्मी का कैमरा भी छुड़ाया जिसके चलते यह सब देख पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मजबूरन उन छात्रो पर चलाई लाठिया
इसी दौरान ये हंगामा करीब एक घन्टे तक लगातार जारी रहा कोतवाली से लेकर मन्सापूर्ण मन्दिर तक लगी डिबाइडर के बीच की सभी लाईटो को उग्र भीड़ ने निशाना बनाया जिससे सरकारी सम्पत्ति को काफ़ी नुकसान पहुचा कडी मसक्कत के बाद पुलिश ने दर्जनो प्रदर्शन कारियो पर लाठी चार्ज की व करीब आधा दर्जन लोगो को गिरफ़्तार किया गया है
इसी के मददेनजर मौके सीओ सिटी संतोष कुमार व एस एस आई वीरेंद्र सिंह यादव ने छात्रो को समझा-बुझाकर सारा मामला शांत किया
Home
»
उत्तर प्रदेश
»
जालौन
»
राहिया
» जनपद जालौन के उरई शहर मे राहिया के पास एक्सीडेंट मे मारा गया छात्र के मामले मे पुलिस के खिलाफ मामला न दर्ज होने पर छात्रो ने किया बबाल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment