अशोक श्रीवास्तव

अमेठी : परिषदीय स्कूलों में बनने वाले मीड डे मील में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए अब बेसिक शिक्षा महकमे ने रसोई घर के पास बाहरी लोगों को प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं, रसोई घर में सौंदर्य प्रसाधन के साथ ही अन्य कास्मेटिक वस्तुओं पर भी रोक लगा दी है।

21 अगस्त को प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित प्राथमिक विद्यालय किशुरिहाई में रसोई घर में रखे मीड डे मील के चावल से पाउडर जैसा संदिग्ध पदार्थ मिला था। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बेसिक महकमे को जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया था। ऐसे में एक बड़ी घटना होने से बच गई। इस तरह की घटना दोबारा किसी जिले में न हो। इसके लिए मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के निदेशक अब्दुल समद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज कर आगाह किया है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top