उत्तर प्रदेश |  गाजीपुर, लुटेरों ने दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर निवासीे गल्ला व्यापारी मोहन चौहान 35 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन चौहान ने गांव व आस पास के क्षेत्र से गल्ला एकत्रित कर बोरों मे भरकर अपने घर पर रखा था।आज वृहस्पतिवार को उसे उन बोरों मे भरे अनाज को जंगीपुर मण्डी में बेचने हेतु जाना था। इससे पूर्व रात में लगभग दो बजे एक पिकअप गाड़ी पर सवार कुछ लूटेरे उसके घर पर पहुचे और अनाज से भरे बोरो को पीक अप पर लादने लगे।आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए और जोर जोर से चिल्लाने लगे।शोर सुनकर गावँ के लोग जग गये और मोहन के घर की ओर दौड़े। अपने को फंसता देख लुटेरे पिकप लेकर भाग निकले।इसी बीच मोहन चौहान दौड़ कर लुटेरो की पिकप गाड़ी पर चढ़ गया।भागते हुए लूटेरों ने मौका पाकर मोहन का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसे सड़क पर फेंक फरार हो गये।बताया जाता है कि भागने में एक लुटेरा भी गिरकर घायल हुआ था जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जखनिया में भर्ती कराया गया है।आक्रोशित ग्रामीणों ने मोहन का शव बिरनो आजमगढ मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही दुल्‍लहपुर थानाध्‍यक्ष विपीन सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही मे जूट गये।
हत्‍या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्‍वासन देकर जाम समाप्‍त कराया।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top