मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक को रोके जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों को घेरते हुए फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश को गोली लगी. जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा.
पुलिस घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस कार्रवाई में पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे हैं. पकड़े गए बदमाश का नाम फरमान है. जो कि 5 हजार रुपये का ईनामी है. यह लिसाड़ी गेट के जाकिर कॉलोनी का रहने वाला है. फरमान गैंगस्टर एक्ट और 307 के मामले में आरोपी है.
एसपी सिटी मान सिंह ने बताया कि लिसाड़ी गेट के जामिया रेसिडेंशल कॉलोनी के पास चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान यह मुठभेड़ हुई. इसमें फरमान को गिरफ्तार किया गया. यह एक सक्रिय गैंग का सदस्य है. फिलहाल पुलिस इस संबंध में और जानकारी जुटा रही है.
0 comments:
Post a Comment