रीवा | शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल में 12वीं की छात्राओं ने प्राचार्य पर छेडछाड का गंभीर आरोप लगाया है। इस धिनौनी हरकत के बाद प्राचार्य फरार हो गया है। जबकि पीडित छात्रा नें इसकी शिकायत सी.एम. हेल्पलाइन और महिला सेल भोपाल में दर्ज करा दी है। वही छात्र ,अभिभावक और समाज सेवियो के विरोध के बाद पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शहर के प्रतिष्ठित ज्योति स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेडछाड का मामला आने के बाद छात्र भड़क गये और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य उनके साथ अशलील हरकत करते है। कक्षा की कई छात्राओं के साथ पहले भी उन्होंने घिनौनी हरकत की लेकिन सहज किसी को यकीन नही हो रहा था। लेकिन अबकी बार पानी सिर से उपर निकल चुका था। छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगी और इसकी शिकायत सी.एम. हेल्पलाइन के साथ ही महिला सेल में कर दी। इतना ही नही जब परिजनों को यह खबर लगी तो सभी एकजुट होकर स्कूल में प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्कूल के छात्र-छात्राओं अभिभावकों के साथ ही भाजपा महिला मोर्चा और कांग्रेस पार्टी ने भी स्कूल में जमकर नारेबाजी की। प्राचार्य का पुतला दहन किया और कठोर सजा देने की मांग पर अडे रहे।
मामला तूल पकड़ते देख प्राचार्य डेनी सेबेस्टियन मौके से फरार हो गये और स्कूल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्कूल परिसर में ही छात्राओं के आरोपों को कलमबद्ध किया और एफ.आई.आर कायम कर कार्यवाई करने का भरोसा दिलाया।
0 comments:
Post a Comment