पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने आज केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को कैबिनेट में नयी जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी।
नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिपरिषद का आज फेरबदल हुआ, इस दौरान निर्मला सीतारमण को कैबिनेट मंत्री बनाया गया।
इस्तीफा देने से पहले निर्मला वाणिज्य राज्यमंत्री थीं।
ट्विटर पर किये एक पोस्ट में बेदी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘उन पर गर्व है। वह अपने काम में माहिर हैं। उन्होंने हर क्षेत्र में मुकाम बनाया है। निर्मला सीतारमण को शुभकामनाएं।’’ पूर्व आईपीएस अधिकारी ने मंत्रिपरिषद के फेरबदल में पूर्व आईएएस अधिकारी रहे अलफोंस कन्नाथनम और (मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख) सत्यपाल सिंह को बतौर राज्यमंत्री शामिल किये जाने पर प्रशंसा की।
उन्होंने लिखा, ‘‘अलफोंस और सत्यपाल सिंह की क्षमताओं से वाकिफ हूं। उम्मीद है कि वे खरे उतरेंगे। पीएमओ, अमित शाह को बधाई। नये भारत के लिये अच्छा है...।’’
0 comments:
Post a Comment